गाजीपुर, जनवरी 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले के 710 स्थानों पर स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की व्यापक इंतजाम किए गए थे। जिले के दो दर्जन से अधिक चिन्हित स्थानों पर मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम तैनात रही। विसर्जन स्थलों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती की व्यवस्था की गई थी। अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखी जा रही थी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहे। शहर के राजगंज स्थित कृत्रिम तालाब में मूर्ति विसर्जन का प्रमुख केंद्र बनाया गया था। यहा...