रुडकी, अगस्त 26 -- विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स का आगाज रविवार देर रात महंदी डोरी की रस्म के साथ हुआ। उर्स के साथ ही बड़ी संख्या में जायरीनों की आमद शुरू हो गई है, लेकिन मेले की तैयारियों के बीच कई स्थानों पर अतिक्रमण कर दुकानदारों ने रास्ते संकरे कर दिए थे, जिससे आने-जाने वाले जायरीनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार को नगर पंचायत और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...