महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। तहसील क्षेत्र के गांव सेवतरी में तहसील प्रशासन ने एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में तस्करी के लिए रखा गया गेहूं बरामद किया है। एसडीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी में बरामद गेहूं को कब्जे में लेकर नवीन मंडी के सुपुर्द कर जांच कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल सीमा पर स्थित सेवतरी गांव के अलग-अलग स्थान पर डंप किए गए तस्करी के गेहूं को मुखबिर की सूचना के बाद हुई छापेमारी में बरामद हुए हैं। 258 बोरी गेहूं को प्रशासन ने कब्जे में लेकर नवीन मंडी के सुपुर्द कर दिया है। मंडी सचिव को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद डॉक्टर के हौसले पस्त होते नहीं दिख रहे हैं। खाद्यान्न, खाद, कपड़ा एवं अन्य सामानों की तस्करी ...