गिरडीह, दिसम्बर 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया प्रशासन द्वारा केशवारी गांव में गुरुवार देर रात की गई कार्रवाई से भाजपाइयों में आक्रोश है। इस कार्रवाई से नाराज भाजपा समर्थकों ने शुक्रवार दोपहर बैठक कर पैदल चेतावनी मार्च निकाला और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताते चलें कि गुरुवार को पूर्व पीएम स्व. वाजपेयी की 100 वीं जयंती मनाने गए भाजपा समर्थकों को एसडीएम ने जयंती स्थल को विवादित बताते हुए जयंती नहीं मनाने दिया। जिसके बाद विधायक नागेन्द्र महतो के स्थल पहुंचने पर विधायक व भाजपा समर्थकों के साथ प्रशासन के अधिकारियों के बीच जमकर बवाल हुआ। विधायक महतो पूरे गुस्से में अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई और भाजपा समर्थकों ने केशवारी गोलंबर चौक के पास ही जयंती मनाई। इस प्रकार बड़ा हादसा होने से लोगों ने राहत की सांस ली। क्या था पूरा मा...