काशीपुर, जनवरी 23 -- बाजपुर। नैनीताल रोड स्थित एक धर्मकांटे के पास मटर प्लांट से निकलने वाला पानी राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। प्लांट से निकलने वाले मटर के छिलकों का चिपचिपा पानी सड़क पर फैलने के कारण शुक्रवार को 10 बाइक सवार फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मटर के छिलकों से निकलने वाला पानी इतना चिकना होता है कि बाइक सवार को संभलने का मौका तक नहीं मिलता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...