कोडरमा, जनवरी 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। गणतंत्र दिवस 2026 एवं सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर जिला प्रशासन कोडरमा एवं मीडिया-11 के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बागीटांड़ स्टेडियम में किया गया। मैच में जिला प्रशासन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 138 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया-11 की टीम 107 रन ही बना सकी। इस प्रकार जिला प्रशासन इलेवन ने 31 रन से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता अपने नाम की। मैच के उपरांत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ऋतुराज ने विजेता टीम जिला प्रशासन इलेवन को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं, खेल भावना एवं सक्रिय सहभागिता के लिए मीडिया-11 की टीम को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...