जमशेदपुर, जून 18 -- सहायिका चयन से उत्पन्न विवाद के कारण बंद पटमदा की दिघी पंचायत के केंदडीह आंगनबाड़ी केंद्र का ताला करीब 40 दिन बाद सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने खुलवा दिया। आंगनबाड़ी केंद्र के जमीनदाता परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से 8 मई को तालाबंदी की गई थी। इससे बच्चों के पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन जरूरी कार्य सेविका के घर पर ही चल रहा था। इस मामले में सेविका एवं सहायिका द्वारा शिकायत करने पर धालभूम एसडीओ के निर्देशानुसार पटमदा के सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने मंगलवार को पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, दिघी पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों के साथ बैठक की। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र का ताला खुलवा दिया गया। सीओ द्वारा पूछने पर जमीनदाता सरस्वती महतो, सविता महतो, भरत महतो व बेला रानी महतो आदि ने...