अररिया, जनवरी 20 -- अररिया, संवाददाता राज्य सरकार के सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय 'सबका सम्मान-जीवन आसान' के तहत प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, संवेदनशील एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में सोमवार को लगाई गयी जन शिकायतों का अच्छा रिस्पोंस मिला। इस दौरान जिले के विभिन्न कार्यालयों में आम नागरिकों से सीधे शिकायतें सुनी गईं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन विभिन्न कार्यालयों में कुल 56 शिकायतें दर्ज की गईं, जिन्हें संबंधित पदाधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। जन शिकायतों के माध्यम से भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा, श्रम, आपूर्ति, राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बाल संरक्ष...