बांका, जनवरी 29 -- बांका, निज संवाददाता। बांका नगर परिषद क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट) को सुदृढ़ करने की महत्वाकांक्षी योजना प्रशासनिक सुस्ती और फाइलों के जाल में उलझकर रह गई है। नगर परिषद द्वारा लकड़ीकोला पंचायत अंतर्गत सादपुर मोड़ के समीप बनाए गए कूड़ा डंपिंग जोन में जहां कचरा निस्तारण के लिए आधुनिक कचरा प्रसंस्करण इकाई, एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) और कंपोस्ट विंडरो की स्थापना प्रस्तावित है, वहीं हकीकत यह है कि परियोजना धरातल पर उतरने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है। परिणामस्वरूप डंपिंग जोन के विभिन्न हिस्सों में कूड़े के अंबार लगे हुए हैं और आमजन दुर्गंध व बीमारियों के खतरे से जूझने को मजबूर हैं। छह माह पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि नगर परिषद ने शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने की दि...