मैनपुरी, जनवरी 20 -- यूपी के मैनपुरी में दीवानी न्यायालय के कार्यालय में वित्तीय अनियमिताओं के एक मामले का खुलासा हुआ है। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने और वेतन के अतिरिक्त 1 करोड़ 24 लाख 79 हजार 152 रुपये की धोखाधड़ी की। इस धनराशि को आरोपी ने मां, पत्नी और भाई के खातों में ट्रांसफर किया। वर्तमान प्रशासनिक अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दीवानी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात देवव्रत राय चौधरी ने 19 जनवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और जानकारी दी कि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अनूप कुमार ने अपनी तैनाती के दौरान अपने अधिकारों से परे जाकर वित्तीय अनियमितताएं की हैं। 5 जनवरी को मेल द्वारा आई सूचना के आधार पर 7 जनवरी को लेखा परीक्षा दल ने कार्यालय में आकर जांच की। लेखा परी...