काशीपुर, दिसम्बर 21 -- काशीपुर। कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच प्रशासन ने रोडवेज, रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख जगहों पर राहगीरों और जरूरतमंदों के लिए अलाव की व्यवस्था की है। शनिवार देर रात एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला और नगर निगम के एमएनए रविंद्र बिष्ट ने अलाव जलने वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। सभी जगह अलाव जलते मिले। इसके अलावा अधिकारियों ने रोडवेज स्टेशन में ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल भी वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...