गंगापार, जून 18 -- मांडा राजमहल के चारों ओर प्राचीन काल से बना नाला अवैध कब्जों के चलते सिमट गया और मांडा खास चौराहे के समीप कूड़ा करकट से भर गया। बरसात पूर्व सफाई न होने पर तमाम मकान धराशायी होने की आशंका से लोगों ने स्थानीय प्रशासन से नाला सफाई हेतु गुहार की, लेकिन प्रशासनिक अक्षमता देख समाजसेवी विजय द्विवेदी ने जेसीबी और ट्रैक्टर लगवाकर नाले की सफाई शुरु करवा दी। मांडा राजमहल के चारों ओर सुरक्षात्मक नजरिये से प्राचीन काल से चार किमी की परिधि में बड़ा नाला बनाया गया था। नाले और राजमहल के बीच भारी मात्रा में मोहल्ला स्तर पर मिश्रित आबादी बसाई गयी थी। बड़े बुजुर्गों का कहना है कि वाह्य आक्रमण के समय राजमहल के परिधि में फैले इस विशाल नाले में पानी भरवा दिया जाता था। कोठी पूरब व पश्चिम दिशा में दो पुल बनाये गए थे, जहाँ राजमहल के सैनिक मोर्च...