रुद्रपुर, जून 10 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक बार फिर पंचायतों की कमान प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप दी गई है। शासन की अधिसूचना के तहत जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिले की सभी जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है, ताकि पंचायतों का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके। प्रदेश में वर्ष 2019 में गठित त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) का कार्यकाल मई-जून 2025 में पूरा हो चुका है। ऐसे में जुलाई 2025 में प्रस्तावित पंचायत चुनावों तक की अंतरिम अवधि के लिए सरकार ने पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी जारी आदेश के अनुसार, जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी गई है। क्षेत्र...