पटना, अक्टूबर 9 -- बिहार चुनाव: बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक गतिवधियां काफी तेज हैं। इस बीच जन सुराज पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने वाली है। अब यह खबर सामने आ रही है कि जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर खुद बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को वो लड़ाएंगे। इसके अलावा प्रशांत किशोर सिर्फ फैसला लेने और रणनीतिकार की भूमिका में रहेंगे। आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले प्रशांत किशोर ने खुद लड़ने के मसले पर पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि अगर पार्टी कहेगी तो वो लड़ेंगे। उनके तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट या फिर अपने जन्मभूमि रोहतास जिले की करगहर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चली थी। अटकलें इस बात की भी थी...