छपरा, अक्टूबर 27 -- बिहार चुनाव में इस बार भोजपुरी फिल्मों के कलाकार भी ताल ठोक रहे हैं। भोजपुरी कलाकारों के बीच जुबानी जंग भी जारी है। अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव को लेकर कहा था कि खेसारी लाल यादव खुलेआम उनका अपमान करते हैं इसलिए वो उनका सपोर्ट नहीं करेंगी। अब खेसारी लाल यादव ने इसपर अपना जवाब दिया है। खेसारी लाल यादव ने कहा है कि अक्षरा सिंह के लिए रिश्ते छोटे हैंं। यहां आपको बता दें कि चर्चित अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव छपरा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। खेसारी लाल यादव ने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तारीफ भी की है। 'बिहार तक' से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी एक्ट्रेस के बयान प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मेरे लिए चुनाव प्रचार में अक्षरा सिं...