मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। नीट के माध्यम से एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में चल रही प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन 12 छात्रों ने डेंटल में प्रवेश लिए। प्रवेश प्रक्रिया की नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति सिन्हा ने बताया कि अभी तक एमबीबीएस में 930 और डेंटल में 226 छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया गया। नया शैक्षिक सत्र आठ सितंबर से शुरू हो जाएगा। कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटों पर नए विद्यार्थियों को नई और आधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई कराई जाएगी। इस सत्र के लिए दो हॉस्टल छात्रों के लिए और एक हॉस्टल छात्राओं के लिए कॉलेज परिसर में तैयार किए गए हैं। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों का वहाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने अभिभावकों से अपील की है कि जो अपने बच्चों को हॉस्टल भेजेंगे, हर संभव कोशिश करें कि क...