लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के 15 से 17 जनवरी तक लखनऊ में रहेंगे। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग इमरजेंसी इलाज की व्यवस्था चाक चौबंद कर ली है। पीजीआई, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, सिविल और लोकबंधु अस्पताल को सेफ हाउस बनाया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह की तरफ से आदेश जारी किया गया है। इसके तहत डॉ. तोगड़िया के आगमन, प्रवास व प्रस्थान के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। 15 जनवरी की रात से ही रिजर्व पुलिस लाइन, प्रवास स्थल और कार्यक्रम स्थलों पर एंबुलेंस, विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। जरूरी दवाएं, ऑक्सीजन सपोर्ट एवं जीवनरक्षक उपकरणों की उपलब्धता रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...