बगहा, जून 10 -- मैनाटांड़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी बच्चा पटेल (36 वर्ष )का हरियाणा के रोहतक में रविवार को मृत्यु हो गयी है। वह टेनी पटेल का पुत्र था। हरियाणा के रोहतक में मजदूरी करने वाले बच्चा की रविवार की सुबह तबियत बिगड़ गई। उसके अन्य साथी इलाज के लिए अस्पताल ले गये किंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस घटना की ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी लालबदन देवी, मां लालपरी देवी, पिता टेनी पटेल,बेटा करन,बेटी प्रियांशु,प्रिया,भाई धुरेंद्र पटेल सहित अन्य परिजनों का बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...