नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- भाजपा शासित ओडिशा के संबलपुर जिले में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की कथित हत्या के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि मामले में 'जीरो एफआईआर' दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच को बंगाल पुलिस की एक टीम पड़ोसी राज्य ओडिशा भेजी गई है। मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर कहा कि मैं भाजपा शासित हर राज्य में बांग्ला भाषी लोगों के खिलाफ हो रहे क्रूर उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और हिंसा की कड़ी निंदा करती हूं। हम उन प्रवासी बांग्ला भाषी परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं, जिन्हें डराया-धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया। ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाने में शून्य प्राथमिकी दर्ज की है और अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ओडिशा के संबलपुर ...