बोकारो, जनवरी 15 -- खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार थाना क्षेत्र के चांदो पंचायत निवासी अवधेश सिंह के 27 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर सिंह की बंगलुरु में मौत के बाद चौथे दिन शव गांव पहुंचा। बताया गया कि आपस में राशि जुटाकर भेजने के बाद शव को बंगलुरु से हवाई जहाज के माध्यम से बुधवार सुबह रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शव को पैतृक गांव लाया गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास व दांतु मुखिया शेखर नायक के सहयोग से शव को लाया गया। शव आते ही पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। नंदकिशोर सिंह रोजी-रोटी के लिए पिछले पांच सालों से बेंगलुरु में सुरक्षा प्रहरी में कार्य करता था। 11 जनवरी को कम्पनी में बड़ी वाहन से सामान उतारने के क्रम में चक्कर आया और कुछ देर बाद होश होने के बाद अपना कमरे में चला गया जहां तबियत बिगड़ने लगी। तब दोस्तों की मदद से ईस्ट प्वाइंट हॉ...