चंदौली, दिसम्बर 31 -- चहनियां। चहनियां के इटवा गांव निवासी एवं ग्लोबल गिरमिटिया काउंसिल के अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. अरविंद पाण्डेय ने बताया कि इस बार लखनऊ में ग्लोबल गिरमिटिया काउंसिल, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ एवं भारत सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में प्रवासी की हिन्दी :हिन्दी की प्रवासी विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। उन्होंने दूरभाष से यह जानकरी दी। बताया कि यह आयोजन 9, 10 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। उन्होंने कुलपति भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की प्रो. मांडवी सिंह सहित कई विद्वतजनों को आमंत्रण दिया है। इसमें सूरीनाम, फ़िजी, मॉरिशस, त्रिनिदाद आदि देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर, शोधार्थी इसमें प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...