मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- मौसम के करवट बदलते ही जहां ठंड में इजाफा हुआ है वहीं रामराज में हस्तिनापुर वन्य जीव जंतु अभ्यारण्य क्षेत्र परिवर्तित नाम राज्य पशु बारहसिंगा अभ्यारण्य क्षेत्र का हैदरपुर वेटलैंड व गंगा के किनारे पर प्रवासी पक्षियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रवासी पक्षियों के कलरव से हैदरपुर वेटलैंड गूंज उठा है जिससे प्रकृति प्रेमियों के चेहरे खिले हुए है। हस्तिनापुर वन्य जीव जंतु अभ्यारण्य क्षेत्र परिवर्तित नाम राज्य पशु बारहसिंगा अभ्यारण्य क्षेत्र का हैदरपुर वेटलैंड गंगा बैराज नदी का किनारे स्थित होने से यहां का क्षेत्र ठंडा व पक्षियों के अनुकूल बना हुआ है जिसके कारण हर वर्ष की भांति यहां विदेशों से व हिमालय की चोटी छूकर कई हजार किलोमीटर की लम्बी यात्रा कर विदेशी प्रवासी पक्षी पहुंचने शुरू हो गए है। यहां पर नई प्र...