बागपत, सितम्बर 12 -- नगर के कौशल सभागार में धर्म सभा आयोजित की गई। जिसमें मुनि 108 में सागर महाराज द्वारा धर्म पर प्रकाश डाला गया। प्रवचन सुनने के लिए जैन श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। सभागार में प्रवचन करते हुए जैन मुनि ने कहा कि व्यावहारिकता का ज्ञान सबको होना चाहिए। णमोकार मंत्र में किसी नाम विशेष को नमस्कार नहीं है, क्योंकि नाम शाश्वत नहीं है, श्रद्धा का नाम अखंडता है, इसलिए आस्था भी अखंड होती है। धर्म सभा में प्रवीण जैन, मनोज जैन, मनोज जैन, संभव, पवन जैन, आनंद जैन, सतीश जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...