गुमला, दिसम्बर 15 -- प्रयाण पब्लिक स्कूल सिसई के संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर लोगों से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डाडहा गांव निवासी प्रफुल्ल भगत ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने स्कूल संचालक श्रीराम सिंह और उसकी पत्नी मनीता देवी को आरोपी बनाया है।दर्ज आवेदन में प्रफुल्ल भगत सहित अन्य दस ठगी पीड़ितों ने भी हस्ताक्षर कर प्रशासन से कार्रवाई और रुपये वापस दिलाने की मांग की है। आवेदन के अनुसार आरोपियों ने अत्यंत जरूरी निजी कार्य का हवाला देकर एक-एक कर लोगों से मोटी रकम उधार ली और बाद में स्कूल बंद कर अचानक फरार हो गए। संपर्क करने पर अब रुपये लौटाने से इनकार किया जा रहा है। दर्ज केस के मुताबिक प्रफुल्ल भगत से 10 लाख, रविंद्र साहू से 39 हजार,विक्रम कुमार साहू से 2.20 लाख, मुकेश कुमार से 4.50 लाख, पवन कुमार से 2...