गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी 1 जनवरी 2026 से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले माघ मेले को लेकर रेलवे थावे रूट से दो रिंग स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से रिंग स्पेशल ट्रेन थावे रूट से प्रतिदिन चलेगी। श्रद्धालुओं और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रिंग स्पेशल ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी शयनयान (अनारक्षित) के 14 कोच तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। रिंग स्पेशल ट्रेन छपरा-थावे रेलखंड के थावे जंक्शन, गोपालगंज, रतनसराय, सिधवलिया, बैकुंठपुर और राजापट्टी स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं थावे-सीवान रूट के हथुआ स्टेशन पर भी इस ट्रेन का ठहराव निर्धारित...