हमीरपुर, जुलाई 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। प्रयागराज में रहकर मजदूरी करने वाले 23 वर्षीय युवक का शव लेकर आए चाचा को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतक के भाई ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सदर कोतवाली के नौबस्ता मोहल्ला निवासी बाबू निषाद का 23 वर्षीय पुत्र रोहित उर्फ भूरा कुछ दिन पहले प्रयागराज में अपने चाचा संजय निषाद के साथ मजदूरी करने गया था। दोनों साथ रहकर सरिया कटिंग का काम करते थे। रोहित के भाई शिवम ने बताया कि बीती रात उसे प्रयागराज से अरुण नाम के युवक का फोन आया। उसने बताया कि रोहित और संजय में विवाद हुआ था। संजय ने सरिया से रोहित के सिर पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। रात में ही संजय रोहित के शव को लेकर हमीरपुर निकल गया है। सवेरे जैसे ही संजय शव लेकर आया वैसे ही परिजनों ने...