बदायूं, जून 6 -- बदायूं, संवाददाता। करोड़ों की ठगी कर फरार हुई अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अब तेज हो गई है। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी ने बुधवार रात बरेली अलग अलग जगहों पर दबिश देकर कंपनी से जुड़े चार एजेंटों को हिरासत लिया है। जिनसे पूछतांछ की जा रही है। जबकि मुकदमे में नामजद व कंपनी की जिम्मेदारों की लास्ट लोकेशन प्रयागराज और लखनऊ में मिली है। फिलहाल अभी आरोपी के फोन बंद है। पुलिस की कई टीम में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कंपनी के ठगी कर भागने की चर्चा के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के कामरान मोहल्ले के रहने वाले अशद की तहरीर पर कंपनी निदेशक शशिकांत मौर्य, उसके भाई भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य, मैनेजर अमित सिंह समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद ठगी की ...