प्रयागराज, जुलाई 19 -- प्रयागराज। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रयागराज लगातार दूसरी बार वाटर प्लस सिटी से शुमार हुआ। 2023 के स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रयागराज को 71वां स्थान मिला था, लेकिन पानी की समग्र गुणवत्ता के मामले में अव्वल रहा था। वाटर प्लस श्रेणी में नंबरों के हिसाब से रैंकिंग नहीं दी जाती, लेकिन इसमें शहर का नाम शामिल होना गर्व का विषय माना जाता है। शहर में पानी की गुणवत्ता परखने के लिए केंद्र सरकार की अलग से टीम आती है। इस साल आई केंद्रीय टीम ने पानी के उत्पत्ति बिंदु से लेकर गंगा-यमुना गिरने तक जांच की। पानी की यात्रा के तहत टीम ने उत्पत्ति स्थल पर गुणवत्ता को परखा था। इसके बाद सबसे कठिन सर्वे घर या किसी प्रतिष्ठान से निकलने वाले गंदे पान या अपशिष्ट के शोधन को देखा गया। इसके तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों के मानकों को परखा। जलकल ...