प्रयागराज, अगस्त 29 -- यूपी के प्रयागराज में 11वीं के छात्र की बलि चढ़ा दी गई है। यही नहीं, चापड़ और आरी से हत्या के बाद शव के आठ टुकड़े कर अलग अलग स्थानों पर फेंक दिए गए। पुलिस छात्र का सिर और धड़ बरामद कर लिया है। शेष भाग की तलाश जारी है। आशंका है कि कुछ हिस्से यमुना नदी में फेंक दिया था। यह सब अंधविश्वास और तांत्रिक के कहने पर किया गया। शहर के बीच हुई वारदात से सनसनी है। ताज्जुब की बात तो यह कि छात्र की बलि किसी और ने नहीं बल्कि रिश्ते में दादा लगने वाले शख्स ने चढ़ाई। सरियापुर का सरन सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसके छह बच्चों में दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं। छोटी बेटी मोहिनी सिंह ने अगस्त 2023 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक साल बाद अगस्त 2024 में बेटे सागर सिंह ने यमुना में कूदकर कर जान दे दी थी। दो साल के अंतराल ...