प्रयागराज, जून 10 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) प्रयागराज परिक्षेत्र में 150 से अधिक पुरानी और अनुपयोगी बसों की नीलामी करने की तैयारी है। इनमें 119 सिटी बसें भी शामिल हैं जो डीजल से चलती थीं और अब फिटनेस योग्य नहीं हैं। ये बसें झूंसी वर्कशॉप में खड़ी हैं और मुख्यालय को नीलामी की अनुमति के लिए पत्र भेजा जा चुका है। प्रयाग, सिविल लाइंस, जीरो रोड, मीरजापुर, प्रतापगढ़, बादशाहपुर और कौशाम्बी डिपो की पुरानी बसें इस प्रक्रिया में शामिल हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि नीलामी से कार्यशाला में जगह खाली होगी और मरम्मत कार्य में सुविधा मिलेगी। फिटनेस फेल हो चुकी इन बसों से परिवहन निगम को अब तक मरम्मत में काफी खर्च करना पड़ता था। नीलामी से मिली धनराशि का इस्तेमाल नई बसों की खरीद और अन्य संसाधनों में किया जाएगा।...