शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज के माघ मेला को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला शुरू होने से पहले ही प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की समस्या न हो उसके लिए रेलवे स्टेशन पर टिकट कांउटरों के बढ़ाने पर विचार चल रहा है। माघ मेला में स्नान और कल्पवास के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने अभी से ट्रेनों के टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है, जिससे शाहजहांपुर रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। प्लेटफार्म पर खीरी, पीलीभीत सहित दूर-दराज के इलाकों से आने वाले श्रद्धालु पहले से ही अपनी सीट बुक कराने के लिए टिकट आरक्षित करा रहे हैं। वहीं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने माघ मेला अवधि के दौरान जनरल टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अधिकारियों की मा...