प्रमुख संवाददाता, जून 29 -- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के सह संस्थापक सांसद चंद्रशेखर आजाद को कौशाम्बी और करछना जाने से रोकने पर रविवार को बवाल हो गया। भड़ेवरा बाजार में पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई। आधा दर्जन बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। पथराव में पुलिसकर्मी, पत्रकार समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सर्किट हाउस में रोके गए चंद्रशेखर को रात साढ़े आठ बजे वाराणसी जाने दिया गया। इसके बाद समर्थकों का गुस्सा सर्किट हाउस गेट से लेकर करछना के भड़ेवरा बाजार तक दिखा। सर्किट हाउस गेट पर देर शाम तक जहां कार्यकर्ता डटे रहे, वहीं भड़ेवरा बाजार में बड़ी संख्या में आजाद समर्थकों ने उत्पात मचाया। लगभग साढ़े तीन घंटे तक भड़ेवरा बाजार में तोड़फोड़, पथराव, आगजनी और चक्काजाम की स्थिति बनी रही।...