प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज,संवाददाता। मिजोरम अब रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। 13 सितंबर को आइजोल से कोलकाता और 19 सितंबर से सैरांग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस की नियमित सेवा शुरू होगी। यह ट्रेन 2,510 किमी का सफर तय करेगी और रास्ते में डीडीयू व कानपुर सेंट्रल पर ठहरेगी, लेकिन प्रयागराज में इसे ठहराव नहीं दिया गया है। बैरबी, हैलाकांडी, बरपेटा रोड और चिपयाना बुजुर्ग जैसे छोटे स्टेशनों पर ठहराव मिलने के बावजूद प्रयागराज को नजरअंदाज किया जाना यहां के यात्रियों और संगठनों को खल रहा है। प्रयागराज जंक्शन से रोज 272 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें से 24 प्रीमियम ट्रेनें यहां नहीं रुकतीं। स्थानीय लोग और व्यापारी संगठनों ने इसे बड़ी उपेक्षा बताते हुए नाराजगी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...