प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू तवी एक्सप्रेस 20 जनवरी को जैसे ही प्रयागराज जंक्शन से सुजातपुर स्टेशन के पास पहुंची, अचानक कोच के नीचे से चिंगारियां निकलने लगीं। पहियों से उठता धुआं देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन को फौरन रोकना पड़ा। रेलवे ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग हुई थी। रेलवे बोर्ड की गोपनीय रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ब्रेक बाइंडिंग की घटनाओं के मामले में उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल पूरे देश में नंबर वन बन चुका है। जनवरी से मई 2025 के बीच देशभर में दर्ज हुई ब्रेक बाइंडिंग की घटनाओं में अकेले प्रयागराज मंडल में 40 मामले सामने आए। यह संख्या रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। ब्रेक बाइंडिंग वह स्थिति होती है, जब चलती ट्रेन के ब्रेक शू पहियों से चिपक जाते हैं जिससे पहियों और पट...