प्रयागराज, जनवरी 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने माल लदान एवं परिवहन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह में 0.77 मिलियन टन माल लदान कर 80.26 करोड़ रुपये आय अर्जित की है। गत वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में माल लदान 26.18 प्रतिशत अधिक है एवं अर्जित आय 15.35 प्रतिशत अधिक है। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसंबंर तक कुल 5.62 मिलियन टन माल लदान कर 615.97 करोड़ रुपये आय अर्जित की है जो पिछले साल की तुलना में 3.49 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह सीमेंट लदान से 72.82 करोड़ रुपये आय अर्जित की जो पिछले वर्ष की तुलना में 56.60 प्रतिशत अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...