गाज़ियाबाद, जनवरी 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में मुख्य स्नान को लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह से ही स्टेशन परिसर में यात्रियों का आना शुरू हो गया। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने कड़ी निगरानी रखी। प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्य स्नान को लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही लोगों का स्टेशन परिसर में आना शुरू हो गया। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को पकड़ने के लिए उत्साह के साथ पहुंचे। प्रयागराज की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेन में लो...