प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। जीआरपी ने शुक्रवार को एक शराब तस्कर और एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी आदित्य कुमार को प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके बैग से विभिन्न कंपनियों की 9.3 लीटर अवैध शराब मिली। वहीं दूसरी ओर से भदोही निवासी साहिल को चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। वह दारागंज झुग्गी-झोपड़ी में रहता था। प्रयागराज जंक्शन पर आकर यात्रियों का सामान चोरी करता था। उसके खिलाफ दो केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...