प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। बुधवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हुई विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक में इस मुद्दे पर मंथन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण सिंह पटेल ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट ने नया कीर्तिमान स्थापित किया था और अब समय आ गया है कि इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाए। बैठक में समिति के सदस्यों और अधिकारियों ने कहा कि प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों से हर महीने हजारों लोग खाड़ी देशों में नौकरी के लिए जाते हैं। उन्हें इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने के लिए लखनऊ या दिल्ली जाना पड़ता है। यदि प्रयागराज से सीधे खाड़ी देशों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो जाए तो न सिर्फ आमजन को राहत मिलेगी, बल्कि शहर की आ...