लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय के प्रयागराज स्थित इलाहाबाद सब-जोनल कार्यालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी योगेश कुमार तिवारी के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर ईडी के विशेष न्यायाधीश ने संज्ञान ले लिया है। आरोपी के खिलाफ ईडी ने 29 सितंबर 2025 को विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। बताया गया है कि झूंसी थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी। एफआईआर में धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने खुद को एक प्रभावशाली कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर बताकर शिकायतकर्ता को झांसे में लिया। विकास परियोजनाओं में निवेश और भविष्य में आर्थिक लाभ का लालच देकर शिकायतकर्ता से कई कीमती अचल संपत्तियां अपने नाम करवा लीं। यह भी कहा गया है कि बिना पूरा भ...