प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। तेलियरगंज के दधिकांदो मेला को लेकर 30 अगस्त को मार्ग परिवर्तित रहेगा। यातायात पुलिस ने शनिवार दोपहर दो बजे से मेला समाप्ति तक मार्ग परिवर्तित होने की जानकारी दी है। एडीसीपी यातायात कुलदीप सिंह ने यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट भी निर्धारित करते हुए निर्देश दिया है। चालकों को मार्ग परिवर्तन का पालन करने की अपील की है। दधिकांदो मेला के मद्देनजर मलाक हरहर तिराहा, फाफामऊ पार्क तिराहा, जीटी जवाहर चौराहा, जीटी जवाहर फ्लाईओवर तिराहा, भारद्वाज आश्रम तिराहा, महाराणा प्रताप चौराहा से तेलियरगंज की तरफ भारी वाहनों की नो इंट्री रहेगी। पासधारी सभी तरह के भारी वाहन का भी आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रोडवेज व ई-बसों और चारपहिया वाहनों का लोकसेवा आयोग चौराहे से तेलियरगंज फाफामऊ के बीच दोपहर दो बजे से आवागमन प्रतिबंधि...