वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 29 -- यूपी में प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र में मधवापुर सब्जी मंडी के पास पुलिस ने एक मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बुधवार शाम छापेमारी कर महिला मेठ समेत चार युवतियों और चार युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि कुछ दिनों से इलाके में अनैतिक देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। पुलिस टीम ने बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे मकान पर छापेमारी की। जहां दो कमरे में युवतियां व युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। सभी आरोपी प्रयागराज के ही निवासी बताए गए हैं। यह भी पढ़ें- यूपी के शहर में 30 से ज्यादा स्पा-मसाज सेंटर पर लगा ताला, किशोरी से जुड़ा मामला एसीपी ने बताया कि आरोप...