प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान को मंगलवार सुबह प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट पर एहतियातन उतरना पड़ा। इसकी वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्री विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। नई दिल्ली और मुम्बई से प्रयागराज आ रहे यात्री विमान को लखनऊ भेजना पड़ा जबकि प्रयागराज से नई दिल्ली, मुम्बई, भुवनेश्वर और बिलासपुर जाने वाली पांच फ्लाइट रद्द कर दी गई। इससे करीब 400 से अधिक यात्री परेशान हुए। वायुसेना ने इसे एहतियाती लैंडिंग बताया है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु सिंह ने बताया कि मंगलवार को नियमित प्रशिक्षण मिशन पर गए लड़ाकू विमान से मिले संकेत (ऑनबोर्ड इंडिकेशन) के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर एहतियातन लैंडिंग की गई। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह संकेत किस तरह का था। उन्होंने बताया कि एयरक्रू और ग्राउंड स्टाफ ने स्थि...