मैनपुरी, मई 27 -- छह माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के देवी बाईपास रोड के निकट हुए आढ़ती प्रमोद हत्याकांड के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने घटना को आत्महत्या मानकर जो एफआर लगाई उसे एसपी सिटी ने रोक दिया है। आढ़ती प्रमोद की हत्या का मुकदमा उनकी पत्नी ने दर्ज कराया था। जिसमें एक नामजद और दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में अब एसपी सिटी ने एफएलसी की रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही एफआर में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 26 नवंबर 2024 को मोहल्ला भरतवाल निवासी आढ़ती प्रमोद राजपूत पुत्र लेखराज सिंह का शव देवी बाईपास रोड पर नगरिया जाने वाले मार्ग पर पड़ा मिला था। मृतक को गोली लगी थी जिससे उसकी मौत हुई। मृतक की पत्नी संगीता ने अपने पति प्रमोद की हत्या की तहरीर देकर वीरेंद्र कुमार पुत्र रामपाल निवासी नई बस्ती देवपुरा और दो अज...