नई दिल्ली, जून 19 -- विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आज यानी गुरुवार को करीब ढाई फीसदी (2.6%) की बढ़ोतरी हुई। इसकी एक बड़ी वजह यह रही कि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। पहले उनके पास कंपनी का 2.71% हिस्सा था, लेकिन 17 जून को उन्होंने कई अपनी योजनाओं के जरिए कंपनी के 15 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे। यह कुल शेयरों का 3.23% है। इस खरीदारी के बाद अब एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास विशाल मेगा मार्ट में 5.94% हिस्सेदारी हो गई है। इससे पहले, मंगलवार को कंपनी के एक प्रमोटर, 'समयत सर्विसेज एलएलपी' ने बड़ा कदम उठाया। उन्होंने कंपनी में अपनी 19.6% हिस्सेदारी बेच दी, जिसकी कीमत थी लगभग 10,220 करोड़ रुपये। ये शेयर उन्होंने शेयर बाजार में दो अलग-अलग सौदों में बेचे। कुल मिलाकर उन्होंने 90 करोड़ शेयर बेचे, हर शेयर की कीमत लगभग 11...