मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- कांटी। शेरूकाही पंचायत की मुखिया संगीता कुमारी ने जनहित के मुद्दों को पंचायत समिति की बैठक के एजेंडे में शामिल करने की मांग की है। मुखिया ने प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही से फसल क्षति अनुदान, जंगली जानवरों से फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने, वार्ड 14, 15 व 10 में बंद पड़े नल जल व वार्ड तीन तथा छह में छूटे परिवारों तक नल जल पहुंचाने को लेकर समुचित पहल की मांग की है। मुखिया ने कहा कि शिकायत के बाद भी पीएचईडी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...