प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस व्यापार मंडल की ओर से महापौर गणेश केसरवानी से मिलकर व्यापारियों ने मुख्य व्यवसायिक मार्गो जैसे महात्मा गांधी मार्ग, सरदार पटेल मार्ग जैसी मुख्य सड़कों को नो वेंडर जोन घोषित करने की मांग की। इन मार्गों पर जो भी वेंडर्स अपनी दुकान लगा रहे हैं, उनको प्रशासन की ओर से वेंडिंग जोन आवंटित किया जाए। व्यवसायिक मार्गो पर निर्धारित पार्किंग के अतिरिक्त बेतरतीब खड़े वाहनों को ट्रैफिक विभाग मल्टी लेवल पार्किंग एवं महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग में भेजवाए। व्यापारियों ने महापौर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने की मांग की जिसमें मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हों। इस दौरान सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिव शंकर ...