प्रयागराज, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति पर हर किसी को संगम में डुबकी लगाने की ललक थी। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने संगम तट पहुंचकर गंगा पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की। जगद्गुरु संतोषदास 'सतुआ बाबा', बाघम्बरी पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरि, पुरी पीठ के स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ, महानिर्वाणी अखाड़े के महंत यमुनापुरी, मौनी बाबा, दंडी संन्यासी स्वामी महेशाश्रम, स्वामी ब्रह्माश्रम, स्वामी विमलदेव आश्रम, महिला संत राधाचार्या, राधिका वैष्ण्व आदि ने पुण्य की डुबकी लगाई। माघ मेले में स्नान के लिए 60 नागा संन्यासी भी पहुंचे। सुबह लगभग 10 बजे हर हर महादेव और हर हर गंगे के नारे लगाते हुए जूना और आह्वान अखाड़े के संत स्नान के लिए आए थे। सभी सेक्टर छह में रह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...