बोकारो, अक्टूबर 6 -- बोकारो प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा पर रविवार को मेले का अंतिम दिन रहा। सोमवार को मेला स्थल में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। पूजा समिति की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। इससे पहले रविवार को बारिश के बीच काफी संख्या में श्रद्धालु मेला पहुंचे। बारिश के वावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं रही। देर शाम तक सेक्टर 12, सेक्टर 9, पटेल चौक, सेक्टर 2 सहित अन्य पूजा पंडालो में मेला घुमने के लिए देर शाम तक पुरुष व महिला पहुंचते रहे। सेक्टर 12 पूजा पंडाल में घूमने पहुंचे सरोज सोनी ने कहा कि बारिश को लेकर मेला प्रभावित रहा। लेकिन बच्चों के कारण मेला स्थल पर अभिभावक पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...