चतरा, दिसम्बर 22 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बौधाडीह पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय नावाडीह में जिला परिषद के द्वारा चहारदीवारी निर्माण कार्य में प्रमुख प्रतिनिधि घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उक्त योजना लगभग पन्द्रह लाख पैसठ हजार छ: सौ रुपए की लागत से निर्माण हो रही हैं। प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती ने बताया कि चारदीवारी निर्माण कार्य में लोकल सीमेंट पतला व लोकल रिंग व घटिया ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है।ईंट इतना घटिया हैं कि लेवर के द्वारा उठाने पर वही टूट कर विखर जा रहा हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि लोकल बालू लाकर लगाया जा रहा है जिससे सरकार को राजस्व में भी लाखों के नुकसान हो रही है। संवेदक के द्वारा चार दीवारी निर्माण कार्य में घोर अनियमित बरती जा रही है। प्रमुख प्रतिनिधि ने उपायुक्त से निर्माण कार्य को ...