रुडकी, दिसम्बर 29 -- हरिद्वार। नगर निगम द्वारा प्रमुख चौराहों पर दिन और रात में अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर निगम क्षेत्र में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटरों का सहारा ले रहे हैं। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि अलाव की शहर में कई जगह व्यवस्था की गई है। जिन जगहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं वहां निगरानी भी की जा रही है कि अलाव जलाये जा रहे हैं या नहीं। वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्रनाथ ने वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सावधानी बरतने और हाईवे पर गति धीमी रखने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...